रोहिणी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला श्री कृष्ण

कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष लेख 06-07 सितम्बर 2023 मध्य रात्रि भारतीय पचांग के अनुसार 6 सितम्बर को जन्माष्टमी लग चुकी है  इसलिए गृहस्थ लोग एवं भक्तजन 6 सितम्बर को  तथा वैष्णव महात्मा गण एवं बैरागी गण उदया तिथि को मानते हुये 7 सितम्बर 2023 श्री कृष्ण जन्मोत्सव  मना रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण के मुख्य तीर्थ मथुरा वृन्दावन, द्वारिका एवं जगन्नाथपुरी इन स्थानों पर जन्माष्टमी का त्यौहार 7 सितम्बर 2023 को ही मनाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मुख्य रूप से भादो मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तथा सूर्यदेव को सिंह राशि में एवं चन्द्र देव को वृष राशि में होना चाहिए तभी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम। देवकीपरमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम॥ यह मंत्र अपने आप में कृष्ण का पूरा परिचय देता है, कृष्ण वासुदेव के पुत्र है, महादुष्ट कंश एवं चाणूर को मारने वाले देवकी माता को आनन्द देने वाले हम सबके जगत के गुरू है उनको कोटिश नमन एवं अपने से जोड़े रखें। अयोध्या/लखनऊ 06 सितम्बर 2023ः- भगवान श्रीकृष्ण के नाम का अर्थ आकर्षण है इसलिए कर्षति परमहंसानाम इति कृष्ण...

दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद के लिए समर्थन लेने लखनऊ पहुंची अंकिता विश्वास


दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अंकिता विश्वास ने गत शनिवार को लखनऊ में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा की दिल्ली विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश से और विशेषकर पूर्वांचल तथा लखनऊ से बहुत सारे छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए जाते हैं
 मैं आज अपने उन्हें साथियों के और उनके परिवार के बीच में आई हूं। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा समाजसेवी, महिलाएं तथा बच्चे व अन्य उपस्थित रहे। भारत की राजधानी दिल्ली के समीकरण बनाने में भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है। सांसद से लेकर मंत्री पदों तक उत्तर प्रदेश और विशेष कर पूर्वांचल नेतृत्व कर रहा है। और इन सब में सबसे अहम है छात्र संघ चुनाव जिसे राजनीति की प्रथम पाठशाला कहा जाता है। ऐसे में दिल्ली विश्विद्यालय छात्रसंघ का चुनाव हो और उसमें यूपी के लखनऊ और पूर्वांचल का योगदान ना हो ऐसा संभव नहीं है। यह कहना है अंकिता विश्वास का, जो बीते शनिवार को जन समर्थन के उद्देश्य से लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी।
अंकिता ने कहा कि हमारे दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुत सारे छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रहते हैं जिसमें से बहुत सारे पूर्वांचल में और लखनऊ में निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे रिलेशन पूर्वांचल में है और मै वर्तमान समय लखनऊ में रहती हूं। इसलिए मैं उन साथियों के बीच में आई हूं जो यहां से दिल्ली जाकर विश्वविद्यालय में अध्यनरत हैं।उन्होंने कहा कि मैं उनके परिवारों से मिलने आई हूं उनके माताओं बहनों से सबसे आशीर्वाद लेने आई हूं।
इस दौरान अंकिता ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं से बातचीत करके मुझे बहुत सारी समस्याओं की जानकारी हुई है यदि सबका आशीर्वाद और सहयोग मिला तो मैं उन सभी समस्याओं को विजय होने के पश्चात दूर करने का पूर्ण प्रयास करूंगी।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अंकिता तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं जैसे जोशीले नारे लगाकर अंकिता को सहयोग समर्थन और आशीर्वाद दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद एवं प्रदर्शनी आदि गतिविधियों को लेकर वृहद आयोजन की तैयारी की जाय–मंत्री नरेंद्र कश्यप

छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा

रोहिणी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला श्री कृष्ण