लखनऊ सहित देश के अनेक हिस्सों में आज 777 चार्ली मूवी रिलीज हो गई। बाकी पिक्चरों से अलग हटकर यह मूवी कहानी है एक इंसान और डॉगी के बीच के इमोशनल अटैचमेंट और रिलेशनशिप की।
डॉग और इंसान की अभूतपूर्व बॉन्डिंग
फिल्म का हीरो एक ऐसा अकेला इंसान है जिसको किसी से कोई मतलब नहीं है यहां तक कि अपने से भी नहीं। इसी बीच उसकी जिंदगी में एक ऐसा डॉगी आता है जिससे किसी और को कोई मतलब नहीं है। जुल्म का सताया हुआ DOG इसी एक अकेले इंसान यानि फ़िल्म के हीरो से मिलता है। और फिर शुरू होती है दोनों के बीच की दिल को छू लेने वाली इमोशनल बॉन्डिंग। जो दर्शकों को एकटक मूवी को देखने पर मजबूर कर देती है।
साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म
777 चार्ली को एक पारिवारिक फिल्म कहा जा सकता है। क्योंकि इसमें ऐसा कुछ नहीं है जो फैमिली के साथ ना देखा जा सके। फिल्म की पूरी कहानी डॉग और हीरो के बीच के प्यार भरे इमोशंस को दिखाती है।
फिल्म देख कर रोते हैं दर्शक
फिल्म को दर्शक कितना पसंद करेंगे, और यह कितना बिजनेस करेगी, यह किसी फिल्म को नापने का अलग पैमाना हो सकते हैं। लेकिन फिल्म की सफलता उन दर्शकों के मुंह से सुनने को मिलती है, जो उसे देख कर आए हैं। उनकी आंखों में आंसू है। उनके मन में जानवरों के प्रति दया भाव विकसित हो रहा है। फिल्म देखकर आने वाले दर्शक कह रहे हैं, कि हमें अपने आसपास के जानवरों और डॉग्स पर अत्याचार नहीं करना चाहिए इस बात की सीख दे रही है 777 चार्ली।
डॉग ने की है कमाल की एक्टिंग
फिल्म में डॉग ने बहुत ही कमाल की एक्टिंग की है। ऐसा लगता है जैसे कि उसे फिल्म की पूरी कहानी समझ में आ गई हो। सच है कि यदि किसी को ट्रेनिंग दी जाए तो वह कुछ भी कर सकता है।
डॉग लवर्स को आ रही है बेहद पसंद
इंसान से ज्यादा वफादार डॉग होता है, आम चर्चा में अक्सर ऐसी बातें होती रहती हैं। और कहीं ना कहीं यह सच भी है। यह फिल्म डॉग लवर्स को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म देख कर निकले कई डॉग लवर्स ने बताया कि बहुत समय से एक ऐसी फिल्म का इंतजार था, जो जानवरों के इमोशंस को सबके सामने जाहिर कर सके
फिल्म के कलाकार
रक्षित शेट्टी,संगीता श्रींगेरी, आदि कई कलाकारों ने फिल्म में कमाल का अभिनय किया है
रिलीजिंग के पूर्व हो चुका है कई शहरों में प्रीमियर
फिल्म की 10 जून 2022 को रिलीजिंग से पहले कई शहरों में इस का प्रीमियर हो चुका है। लखनऊ के वन अवध सिनेपोलिस मॉल में इस फिल्म का प्रीमियर 3 जून 2022 को किया गया। जिसमें लगभग पूरा हाल भरा रहा। प्रीमियर देख कर निकले दर्शकों ने बहुत ही इमोशनल होकर अपने अनुभव शेयर किए।