सौरभ सिंह कटियार
वर्ष 2001 में फिल्मी जगत में धूम मचाने वाली हिंदी फीचर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा ने आज लखनऊ में केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया इस अवसर पर अभिनेता सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा सहित कई जाने माने फिल्मी कलाकार उपस्थित रहे।विदित हो कि इस समय गदर 2 एक और प्रेम कथा की शूटिंग लखनऊ में चल रही है
सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा सहित अनेक लोगों ने दी शुभकामनाएं
डायरेक्टर अनिल शर्मा को जन्म दिवस के अवसर पर अभिनेता सनी देओल, अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, निर्माता-निर्देशक डॉ नितिन मिश्रा, डायरेक्टर रवि भाटिया सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने शुभकामनाएं अर्पित की।
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हुआ जन्म
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का जन्म भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हुआ है। तथा कार्यक्षेत्र महाराष्ट्र है
7 मार्च को मनाते हैं जन्मदिन
डायरेक्टर अनिल शर्मा का बर्थडे प्रतिवर्ष 7 मार्च को मनाया जाता है। जिसका इंतजार प्रशंसकों को साल भर रहता है।
कई प्रसिद्ध फिल्मों का किया है निर्देशन
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कई प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण किया है जिसमें द हीरो, अपने जैसी फिल्मों की लंबी लिस्ट है। लेकिन लोग इन्हें ग़दर एक प्रेम कथा से अधिक पहचानते हैं।
वर्ष 2001 में भारत में हुई थी रिलीज ग़दर एक प्रेम कथा
वर्ष 2001 में भारत में रिलीज हुई ग़दर एक प्रेम कथा आज भी लोगों की जुबान पर कायम है। इस फिल्म ने सफलताओं के कीर्तिमान गढ़ दिए थे। हिंदी फीचर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में मुख्य भूमिका सनी देओल अमीषा पटेल, एवं वर्तमान समय में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने निभाई थी।
गदर 2 एक और प्रेम कथा की चल रही है शूटिंग
वर्ष 2001 में रिलीज हुई गदर की अपार सफलता को देखने के बाद, उसको कॉन्टिन्यू करते हुए गदर 2 एक और प्रेम कथा का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शूटिंग लखनऊ में चल रही है।
जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
गदर 2 एक और प्रेम कथा की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा के प्रशंसकों तथा शूटिंग टीम के द्वारा सरप्राइस बर्थडे प्लान किया गया। सभी ने उन्हें जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं अर्पित की। जिनमें गदर 2 एक और प्रेम कथा के ईपी परमिंदर भाटिया, निशिथ, फिल्म के राइटर शक्तिमान तलवार, सहित अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की। एवम उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर योगेश त्रिपाठी ने जय श्री राम प्रिंटेड मोमेंटो चिन्ह अर्पित करके डायरेक्टर अनिल शर्मा को सम्मानित किया।
स्पष्टीकरण–स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जा सकता है कि, उपरोक्त समाचार टेक्निकल त्रुटियों से मुक्त है। तथा इसमें दिए गए तथ्य असत्य नहीं हो सकते है। इसलिए इस समाचार को किसी भी प्रकार से किसी भी जानकारी के आधार के रूप में प्रयुक्त करने पर समस्त जिम्मेदारी ऐसा करने वाले की होगी।