रोहिणी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला श्री कृष्ण

कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष लेख 06-07 सितम्बर 2023 मध्य रात्रि भारतीय पचांग के अनुसार 6 सितम्बर को जन्माष्टमी लग चुकी है  इसलिए गृहस्थ लोग एवं भक्तजन 6 सितम्बर को  तथा वैष्णव महात्मा गण एवं बैरागी गण उदया तिथि को मानते हुये 7 सितम्बर 2023 श्री कृष्ण जन्मोत्सव  मना रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण के मुख्य तीर्थ मथुरा वृन्दावन, द्वारिका एवं जगन्नाथपुरी इन स्थानों पर जन्माष्टमी का त्यौहार 7 सितम्बर 2023 को ही मनाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मुख्य रूप से भादो मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तथा सूर्यदेव को सिंह राशि में एवं चन्द्र देव को वृष राशि में होना चाहिए तभी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम। देवकीपरमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम॥ यह मंत्र अपने आप में कृष्ण का पूरा परिचय देता है, कृष्ण वासुदेव के पुत्र है, महादुष्ट कंश एवं चाणूर को मारने वाले देवकी माता को आनन्द देने वाले हम सबके जगत के गुरू है उनको कोटिश नमन एवं अपने से जोड़े रखें। अयोध्या/लखनऊ 06 सितम्बर 2023ः- भगवान श्रीकृष्ण के नाम का अर्थ आकर्षण है इसलिए कर्षति परमहंसानाम इति कृष्ण...

उड़ीसा से वोट डालने लखनऊ आया परिवार


लखनऊ। वोट डालना कितना जरूरी है यह सिद्ध किया है उड़ीसा से लखनऊ आए हुए अमित रस्तोगी ने। जो सिर्फ वोट देने के लिए इतना लंबा सफर करके पत्नी के साथ आए हैं। इस दौरान उन्हें कई बार ट्रेन चेंज करनी पड़ी। सफर में कष्ट भी हुए परंतु मतदान करने के अडिग इरादे को लखनऊ मे वोट करके ही संपन्न किया
एक तरफ जहां सरकार प्रशासन और लोग, सभी को वोट डालने के लिए अनुरोध करते है। विज्ञापन पर पैसा खर्च किया जाता है और ना जाने कितने ही प्रयास करने पड़ते हैं। फिर भी लोग वोट डालने नहीं जाते हैं। वहीं दूसरी और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो वोट डालने के लिए उड़ीसा से अपनी पत्नी के साथ लखनऊ आए हैं ।रास्ते में कई बार रेलगाड़ियां बदलनी पड़ी। सफर की कठिनाइयों को दरकिनार करते हुए अमित रस्तोगी पत्नी अल्का रस्तोगी के साथ उड़ीसा से लखनऊ आए हैं। और इनका उद्देश्य सिर्फ एक कि हमें अपने मतदान का प्रयोग करना है। श्री रस्तोगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज भारत और प्रदेश को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि हम अपने वोट का प्रयोग करें। बिना किसी जाति धर्म का नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि जब कुछ लोग वोट डालने के लिए एक हो रहे हो। रणनीति के तहत दूरदराज के प्रदेशों से और यहां तक कि विदेशों से उन्हें वोट डालने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हो। ऐसे में हम लोगों को भी सोचना चाहिए कि आने वाला भारत हमारे बच्चों के लिए कितना सुरक्षित होगा। इसलिए हम अपने वोट का प्रयोग करेंगे तभी हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित भारत का निर्माण कर पाएंगे
उन्होंने कहा कि वोट करने का मौका सालों बाद मिलता है उसके बाद भी बहुत से लोग इसे हॉलीडे समझते हैं। और वोट करने नहीं जाते जबकि सभी जानते हैं कि प्रत्येक वोट सरकार बनाने का काम करता है। और सरकार से हमारा नियमित जीवन तय होता है। रास्ते के सफर में बात करते हुए श्री रस्तोगी बताते हैं कि रास्ते में चार बार ट्रेन परिवर्तन करना पड़ा। उम्र होने के कारण सफर में कुछ कष्ट भी हुआ। परंतु मन में ठान लिया था कि हम अपना मतदान अवश्य करेंगे और अपने राष्ट्र का निर्माण करेंगे
अल्का रस्तोगी ,अमित रस्तोगी ,सत्य प्रकाश रस्तोगी, राजू रस्तोगी लक्ष्मी रस्तोगी एवम श्रेया रस्तोगी
गौरतलब है कि इनका वोट लखनऊ जनपद में है।जबकि कार्यक्षेत्र उड़ीसा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद एवं प्रदर्शनी आदि गतिविधियों को लेकर वृहद आयोजन की तैयारी की जाय–मंत्री नरेंद्र कश्यप

छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा

रोहिणी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला श्री कृष्ण