संदेश

जून 9, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोहिणी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला श्री कृष्ण

कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष लेख 06-07 सितम्बर 2023 मध्य रात्रि भारतीय पचांग के अनुसार 6 सितम्बर को जन्माष्टमी लग चुकी है  इसलिए गृहस्थ लोग एवं भक्तजन 6 सितम्बर को  तथा वैष्णव महात्मा गण एवं बैरागी गण उदया तिथि को मानते हुये 7 सितम्बर 2023 श्री कृष्ण जन्मोत्सव  मना रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण के मुख्य तीर्थ मथुरा वृन्दावन, द्वारिका एवं जगन्नाथपुरी इन स्थानों पर जन्माष्टमी का त्यौहार 7 सितम्बर 2023 को ही मनाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मुख्य रूप से भादो मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तथा सूर्यदेव को सिंह राशि में एवं चन्द्र देव को वृष राशि में होना चाहिए तभी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम। देवकीपरमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम॥ यह मंत्र अपने आप में कृष्ण का पूरा परिचय देता है, कृष्ण वासुदेव के पुत्र है, महादुष्ट कंश एवं चाणूर को मारने वाले देवकी माता को आनन्द देने वाले हम सबके जगत के गुरू है उनको कोटिश नमन एवं अपने से जोड़े रखें। अयोध्या/लखनऊ 06 सितम्बर 2023ः- भगवान श्रीकृष्ण के नाम का अर्थ आकर्षण है इसलिए कर्षति परमहंसानाम इति कृष्ण...
चित्र
    डायरेक्टरआरूष बनाएंगे वेब सीरीज लखनऊ युवा डायरेक्टर आरूष अपनी शॉर्ट फिल्म और सॉन्ग प्रोजेक्ट सफल होने के बाद अब वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं ।  इसमें कई बड़े सितारों को देखने का मौका दर्शकों को मिल सकता है । इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी।  युवा निर्देशक आरूष वेब सीरीज निर्माण में कदम रखने जा रहे हैं।  आरुष ने न्यूज़ पोर्टल राजनीतिक ब्यूरो डॉट कॉम को बताया कि, एक अलग और बहुत ही रोमांचकारी विषय पर वेब सीरीज का निर्माण किया जाएगा।  FILE PHOTO  जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती तथा अन्य जनपदों में की जाएगी।  इसमें  कलाकार के रूप में राहुल देव, विक्रम  कोचर, एवं मंजरी का नाम मुख्य कलाकारों के रूप में प्रस्तावित है ।  आरुष ने बताया कि मैंने पहले भी कई सॉन्ग तथा शॉर्ट मूवी का निर्देशन किया है, परंतु वेब सीरीज की दुनिया में यह मेरा पहला कदम है।  आरुष बताते हैं की वेब सीरीज के बाद एक फिल्म का भी निर्माण किया जाएगा।  FILE PHOTO  शूटिंग कब से प्रारंभ होगी इस सवाल के जवाब में युवा निर्देशक का कहना है कि अगर कोरोना या लॉक...