रोहिणी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला श्री कृष्ण

कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष लेख 06-07 सितम्बर 2023 मध्य रात्रि भारतीय पचांग के अनुसार 6 सितम्बर को जन्माष्टमी लग चुकी है  इसलिए गृहस्थ लोग एवं भक्तजन 6 सितम्बर को  तथा वैष्णव महात्मा गण एवं बैरागी गण उदया तिथि को मानते हुये 7 सितम्बर 2023 श्री कृष्ण जन्मोत्सव  मना रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण के मुख्य तीर्थ मथुरा वृन्दावन, द्वारिका एवं जगन्नाथपुरी इन स्थानों पर जन्माष्टमी का त्यौहार 7 सितम्बर 2023 को ही मनाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मुख्य रूप से भादो मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तथा सूर्यदेव को सिंह राशि में एवं चन्द्र देव को वृष राशि में होना चाहिए तभी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम। देवकीपरमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम॥ यह मंत्र अपने आप में कृष्ण का पूरा परिचय देता है, कृष्ण वासुदेव के पुत्र है, महादुष्ट कंश एवं चाणूर को मारने वाले देवकी माता को आनन्द देने वाले हम सबके जगत के गुरू है उनको कोटिश नमन एवं अपने से जोड़े रखें। अयोध्या/लखनऊ 06 सितम्बर 2023ः- भगवान श्रीकृष्ण के नाम का अर्थ आकर्षण है इसलिए कर्षति परमहंसानाम इति कृष्ण...

 लखनऊ का लाल फिल्मीस्तान में मचा रहा धमाल

फिल्मी सपनों की दुनिया मुंबई, जिसे लोग फिल्मीस्तान भी कहते हैं। इसी फिल्मी दुनिया में लखनऊ के लाल आदित्य रॉय धमाल मचा रहे हैं। अपने दम पर अपनी पहचान बनाने वाले  आदित्य. जिन्हें लोग आदि के नाम से पुकारते हैं l आज फिल्मी दुनिया में अपने एक लंबे सफर की ओर निकल चुके हैं l




File Photo

न्यूज़ पोर्टल राजनीतिक ब्यूरो डॉट कॉम से बात करते हुए आदि बताते हैं कि, बचपन  से ही मुझे फिल्मों में जाने का  शौक रहा है l मैंने जहां भी मौका मिला वहां अपना अभिनय दिखाने का प्रयास किया है l परंतु वर्ष 2006 से मैंने फिल्मी दुनिया को अपना कैरियर मानकर गंभीरता से अपना सफर शुरू किया l

आदि कहते हैं कि इस सफर में कई बार निराशा हाथ लगी, परंतु मैंने हार नहीं मानी जिस कारण इस जंग में कई बार सफलताएं भी मिली वर्ष 2018 से मेरी किस्मत मे कुछ बदलाव आया और कई बड़े  सितारों ने मेरा साथ भी दिया l इसके बाद मैं अपने सफर पर निकल चुका हूं l

आदित्य बताते हैं कि कच्ची मिट्टी , श्रीनगर , राम जन्मभूमि , गांधीगिरी , प्रथा , प्रयागराज , गैंगस आफ बिहार और अन्य कई जगह मेरे अभिनय को देखा जा सकता है

लखनऊ के रहने वाले आदित्य रॉय की कुछ फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आने वाली  है जिसको लेकर आदित्य बहुत ही उत्साहित है l वह कहते हैं कि मुंबई को  लोग फिल्मिस्तान मानते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्मों के जाने का रास्ता मुंबई है l लेकिन अब यह पुरानी बात है l क्योंकि अब मुंबई  के अलावा देश में अन्य कई जगह फिल्मों की शूटिंग होती है l आदित्य का मानना है  कि यदि आपके अंदर टैलेंट है, और आप गुड बिहेवियर हैं, तो शुरुआत मे भले ही परेशानियां आए परंतु एक दिन दुनिया आप को सलाम  जरूर करेगी l

Saurabh Singh Katiyar



                                                      




`

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद एवं प्रदर्शनी आदि गतिविधियों को लेकर वृहद आयोजन की तैयारी की जाय–मंत्री नरेंद्र कश्यप

छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा

रोहिणी नक्षत्र में जन्मे नंदलाला श्री कृष्ण