कानपुर में मंत्री सतीश महाना ने की समीक्षा बैठक
Saurabh singh katiyar
लखनऊ ब्यूरो। 25.05.21,केंद्र सरकार के मंत्री सतीश महाना द्वारा आज सर्किट हाउस,कानपुर नगर में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग एवं समीक्षा बैठक की गयी,जिसका उद्देश्य कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा करना था। बैठक में कमिश्नरेट कानपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी भी शामिल रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सतीश महाना ने दिए दिशा निर्देश
आज की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सतीश महाना ने पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में अब तक हुयी कार्यवाही की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए-
* नागरिकों को सुरक्षा के साथ मिले नया माहौल
उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए, जिससे उन्हें नया माहौल महसूस हो।
*अपराध एवं संगठित अपराध का हो पूरी तरह खात्मा, दोषियों के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही
समीक्षा के दौरान मंत्री सतीश महाना ने अपराध तथा संगठित अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए उसका खात्मा करने का निर्देश दिया,साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
* डीसीपी ट्रैफिक को केडीए और नगर निगम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु
उन्होंने कहा कि डीसीपी ट्रैफिक को केडीए और नगर निगम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना चाहिए।
*प्रत्येक थानास्तर पर अपराधियों पर दबाव बनाने एवं उन पर निगरानी रखने हेतु
मंत्री सतीश महाना ने निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना स्तर पर अपराधियों पर दबाव बनाते हुए उन पर निगरानी रखी जाए।
*किराये-दारों व भूमि सम्बन्धी विवाद में गहनता से हो सुनवाई और कार्यवाही
मकान मालिकों और किरायेदारों की तथा अन्य भूमि संबंधी विवाद में,गहनता से सुनवाई करते हुए कार्यवाही किए जाने का निर्देश उन्होंने दिया।
*भू-माफियाओं व संगठित अपराधियों के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही
समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री सतीश महाना ने निर्देश दिए कि भू माफियाओं तथा संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
*दहेज प्रथा संबंधित अपराधों में कानून का दुरुपयोग रोकने हेतु बनाई जाए कार्य योजना
सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने यह कही कि कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। दहेज प्रथा संबंधित अपराधों में कानून का दुरुपयोग ना हो, इसके लिए उन्होंने डीसीपी साउथ को कोई कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
*कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के उपरान्त ना बढ़े अपराध,आगामी चुनाव के दृष्टिगत भी पहले से रखे तैयारी
मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद अपराध बढ़ने की संभावनाओं के मद्देनजर, उस पर लगाम लगाने के लिए पहले से ही तैयारी करनी चाहिए,साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए भी पहले से ही तैयारी रखनी होगी।
*कानपुर आउटर के कार्यालय व संसाधनों के बारे में की वार्ता
बैठक के दौरान उन्होंने कानपुर आउटर कार्यालय व संसाधनों के बारे में भी चर्चा की।
*जनता के लिए पासपोर्ट सेवा बने और सहज
सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सतीश महाना ने कहा कि जनता को पासपोर्ट से संबंधित कार्यों के लिए परेशानी महसूस नहीं होनी चाहिए पासपोर्ट सेवा को और सहज बनाने के लिए उन्होंने जोर दिया।
*कालाबाजारी व मानव तस्करी के विरुद्ध की गई कार्रवाई के लिए की डीसीपी क्राइम की सराहना
कमिश्नरेट पुलिस कानपुर नगर के अनुसार मंत्री सतीश महाना ने कालाबाजारी व मानव तस्करी के विरुद्ध डीसीपी क्राइम द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की है।
कमिश्नरेट प्रणाली में पुलिस को मिलते हैं मजिस्ट्रीयल अधिकार
बैठक में पुलिस आयुक्त ने बताया कि, इस नयी व्यवस्था में पुलिस को कई मजिस्ट्रीयल अधिकार मिलते हैं। और इसके क्रियान्वयन हेतु पुलिस कर्मियों को लखनऊ भेजकर आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया है।
पुलिस आयुक्त के अनुसार कमिश्नरेट प्रणाली में ज्यादा व विशेषज्ञ अधिकारी होने से वे आम जन से सीधा सम्वाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का जमीनी स्तर पर ही निवारण कर सकेंगे। और बड़े व संगठित अपराधों की गहनता से जांच कर कार्यवाही कर सकने में सक्षम हैं।
पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत किया गया है एसीपी कोर्ट का गठन
कमिश्नर कानपुर पुलिस के अनुसार, पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत एसीपी कोर्ट का गठन कानपुर में किया गया है, जिसमें 151 सीआरपीसी, 107/116 सीआरपीसी आदि के तहत कार्यवाही सुचारू रूप से की जा रही है। इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय एवं अधिकारियों के आवास के लिए चिन्हित प्रॉपर्टी का फॉलोअप किया जा रहा है जो शीघ्र ही उपयोग में ली जाएगी।
कानपुर नगर में कब लागु हुई थी कमिश्नरेट पुलिस प्रणाली
कमिश्नरेट कानपुर पुलिस के अनुसार दिनांक 25.03.21 को जनपद कानपुर नगर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू हुयी थी।
Note-उपरोक्त समाचार,कमिश्नरेट कानपुर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है
Tags-Commissionerate Kanpur police#Kanpur#Kanpur police#Kanpur#Minister Satish mahana#Satish mahana#rajnitik bureau#rajnitik Bureau newspaper#rajnitik bureau.com#9415003000#सतीश महाना#मंत्री सतीश महाना#राजनीतिक ब्यूरो#राजनीतिक ब्यूरो समाचार पत्र#सौरभ सिंह कटियार#कानपुर पुलिस कमिश्नरेट#कानपुर पुलिस#सर्किट हाउस#